- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Video Of Woman Selling Liquor From Home, Went Viral On Social Media, Three Died Here Due To Drinking Poisonous Liquor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फोटो में महिला अपने हाथ में क्वार्टर लिए है और युवक को बेच रही है, साथ ही पीछे एक ग्वालियर के रजिस्ट्रेशन कोड की बाइक खड़ी हुई
- शताब्दीपुरम बीडी श्रमिक कॉलोनी की घटना
- महाराजपुरा क्षेत्र में तीन दिन पहले तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई थी मौत
ग्वालियर के महाराजपुरा के शताब्दीपुरम में घर से शराब बेचते एक महिला का वीडियो रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में महिला शराब का क्वार्टर देते हुए नजर आ रही है। साथ ही कह रही है कि लल्ला शिवहरे के आदमी आकर पूरा माल उठा ले गए हैं। यही माल बचा है। यह एक नंबर का नहीं बल्कि दो नंबर का माल है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने शाम को भी दबिश दी। बता दें कि इसी महाराजपुरा क्षेत्र के चंदूपुरा में तीन दिन पहले जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी।
रविवार दोपहर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने घर के कमरे में से शराब का क्वार्टर निकालकर एक युवक को दे रही है। क्वार्टर हाथ में पकड़ने के बाद युवक कहता है कि यह तो ठेका का माल नहीं है। इस पर महिला कहती है कि लल्ला शिवहरे (शराब ठेकेदार) के आदमी आए थे भोला और लम्पू दो पेटी तो वो ले गए उठाकर। अब यही माल बचा है दो नंबर का माल है। इसके बाद युवक क्वार्टर वापस कर देता है। महिला क्वार्टर को लेकर वापस रख देती है। इस वीडियो में एक बाइक भी खड़ी दिख रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP07MS-4970 है। जब यह वीडियो पुलिस अफसरों के पास पहुंचा तो उनके हाथ पांव ठंडे पड़ गए। खुलेआम घर से अवैध शराब बेच रही महिला की पहचान भी हो गई है। वह महाराजपुरा थानाक्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम बीडी श्रमिक कॉलोनी की रहने वाली है। इसके बाद अफसरों ने आनन-फानन में महिला के यहां दबिश दी, लेकिन उसके यहां कुछ नहीं मिलने की बात TI महाराजपुरा प्रशांत यादव कह रहे हैं। साथ ही वह रात को फिर दबिश देने की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
जहरीली शराब से तीन की हो चुकी है मौत
महाराजपुरा क्षेत्र के चंदूपुरा में भाईदूज के दिन जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। उनमें से तीन की मौत हो चुकी है। ऐसे में खुलेआम उसी थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे से अवैध शराब बेचने का वीडियो अवैध शराब पर पुलिस की सख्ती की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है।
हम कार्रवाई कर रहे हैं
वीडियो आया है पुलिस ने उसके यहां दबिश दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले घर से शराब साफ कर दी गई है, लेकिन पुलिस वीडियो की जांच कराने के बाद कार्रवाई कर रही है।
रवि भदौरिया, CSP महाराजपुरा