- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Three Miscreants Threatened By Showing Pistols, Woman Screamed, Son Came, Accused Ran Away From Bike
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- बोहरा बाखल में बुधवार दोपहर को 3:30 बजे हुई घटना, बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे आरोपी
चांदनीचौक बोहरा बाखल के सैफी नगर में बुधवार दोपहर को तीन युवकों ने पिस्टल दिखाकर लूट की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो आरोपी बाइक छोड़कर पाथरिया गली से लक्कड़पीठा की तरफ भाग निकले। बाइक मोमिनपुरा की निकली। पुलिस बाइक मालिक की तलाश कर रही है। सैफी मोहल्ले में घटना मकान नंबर 45/2 में रहने वाली 54 वर्षीय रजिया पति इशाक साबुनवाला ने बताया पति और बेटा कुवैत में व्यवसाय करते हैं। रतलाम में वे अपने मकान में फर्स्ट फ्लोर पर रहतीं हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर यूनुस भाई कांसावाला का परिवार किराए से रहता है। बेटा इस्माइल रतलाम आया है। दोनों मुंबई से मंगलवार रात को ही रतलाम आए हैं। दोपहर करीब 3:30 बजे इस्माइल अपने कमरे में और पास के कमरे में रजिया सो रही थी। दरवाजा खुला था। तीन युवक आए। एक ने मुंह दबाकर पिस्टल दिखाया और कहा ‘मुंह से आवाज मत निकालना।’ मुंह से हाथ हटाते ही वे चिल्लाई तो पास के कमरे से इस्माइल आया। उसे देख तीनों नीचे की तरफ भागे। नीचे तक इस्माइल ने पीछा किया तो तीनों पैदल पाथरिया गली की तरफ मुड़कर लक्कड़पीठा की तरफ भाग निकले।
घटना में तीन युवक शामिल, दो के कंधे पर बैग टंगा था
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता सलीम आरिफ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया बाइक से आए तीन युवकों में से दो के कंधे में बैग था। सामने किराना दुकान संचालक इस्माइल भाई ने बताया कि तीनों युवक भागते हुए घर से निकले। एक युवक गिर गया था फिर उठकर भाग गया।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे आरोपी लेकिन चेहरा साफ नहीं दिख रहा
माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक भागते हुए दिख रहे हैं परंतु कैमरे में उनका चेहरा पहचान में नहीं आया है। मोटरसाइकिल के पीछे नंबर प्लेट नहीं है। आगे की तरफ अधूरे नंबर हैं। जानकारी मिली है कि बाइक रतलाम के मोमिनपुरा की है।