- Hindi News
- Local
- Bihar
- Symptoms Of Coronavirus; Patna Administration Sets Up Covid 24X7 Control Room Helpline Numbers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सांकेतिक तस्वीर।
- तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी, अस्पतालों के नोडल को दी गई जिम्मेदारी
- जिला प्रशासन ने तीन संस्थानों का आपातकालीन नंबर जारी किया
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की तैयारी से ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में हालात बेकाबू हो सकता है। संक्रमितों की संख्या को देखते हुए NMCH, PMCH और AIIMS में 24 घंटे का कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जो दिन रात काम करेगा। यहां कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे संक्रमितों और उनके परिवार को कोई समस्या नहीं होने पाए। जिला प्रशासन ने बुधवार को तीनों संस्थानों का आपात कालीन नंबर जारी कर दिया है।
PMCH में मदद चाहिए तो 0612-2304104 डायल करें
पटना मेडिकल कॉलेज में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2304104 है। यह राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता पटना को एवं अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ अजय अरुण की तैनाती की गई है। यहां कर्मचारियों को तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है।
NMCH में मदद चाहिए तो डायल करे 0612-2630104 नंबर
NMCH में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2630104 जारी किया गया है। यह आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर BMSICL के कार्यालय में कार्यरत रहेगा। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी तथा अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ मनोहर लाल, सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यहां भी 3 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
AIIMS में मदद केलिए 0612-2451245 नंबर लगाएं
पटना AIIMS में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2451245 जारी किया गया है। यहां वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता इश्तियाक अजमल को बनाया गया है। यहां भी संक्रमित और उनके परिजनों की सुविधा के लिए तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। DM डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि यहां वरीय नोडल पदाधिकारी अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।