- परमिशन लेकर पहुंचे थे सिरसा, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे थे, निगेटिव आई रिपोर्ट
- सिरसा के शिवनगर में पहुंजे गुलजार मोहम्मद का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया और भाईचारे के नारे लगाए
दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 04:00 PM IST
सिरसा. सिरसा के कंगनपुर रोड पर स्थित शिव नगर में शनिवार को एंबुलेंस से जैसे ही गुलजार मोहम्मद गली में पहुंचे तो लोगों ने उन पर फूल बरसाने शुरू कर दिए। गुलजार मोहम्मद ने भी हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। दरअसल, वे दो महीने बाद पंजाब के मलेरकोटला से लौटे थे। वे वहां जमात पर गए थे। सिरसा पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे थे, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई।

बता दें कि पंजाब के मलेरकोटला में जमात में शामिल होकर 7 लोग सिरसा लौटे थे। शुक्रवार को सिरसा की सीमा में आते ही सभी को सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। अब सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को इन्हें घर जाने के लिए आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। इनमें शामिल शिवनगर के गुलजार मोहम्मद जैसे ही मोहल्ले में पहुंचे तो लोगों ने फूल बरसाए और हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे भी लगाए।