दैनिक भास्कर
May 25, 2020, 10:58 AM IST
सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले बोर्ड ने 18 मई को 2 जून से शुरू होने वाली डीएलएड की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। बोर्ड की ओर से कहा गया था कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसी बीच बोर्ड ने इस पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई है।
10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
बोर्ड के अनुसार शिक्षा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के जरिए 25 मई से 10 जून तक भरे जा सकेंगे। गौरतलब है कि काेराेना वायरस संक्रमण के खतरे तथा लॉकडाउन के चलते बोर्ड कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर चुका है। जबकि कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम-टेबल हाल ही में जारी किया गया है। यह परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित होंगी।