- बरबट्टी, पत्ता गोभी, भाजी, फूल गोभी, टमाटर और भिंडी में लगे फूल झड़ गए जो नुकसानदेह है
दैनिक भास्कर
Jun 06, 2020, 04:17 AM IST
पलारी. अंचल में बेमौसम बरसात व आंधी ने सब्जी बाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया है जिससे किसानों को लाखों की क्षति पहुंची है। नगर सहित आसपास के गांवों में रुक-रुककर कभी भी हो रही बारिश ने सब्जी बाड़ी को ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
बदली और हवा ने सब्जियों में लगने वाले फूलों को गिरा दिया तो वहीं कीड़े लगने से भटे की फसल सड़ रही है। करेला का फूल और फल दोनों खराब हो गए। इसी तरह बरबट्टी, बंधी (पत्ता गोभी), भाजी, फूल गोभी, टमाटर, भिंडी में लगे फूल झड़ गए जिससे सब्जियां खराब हो गईं। अनियान सिंह फेकर, केजराम, संतोष, राधेश्याम, भीषम, सुखदेव, मिलाराम आदि किसानों ने बताया कि सभी ने ये सब्जियां लगाई थीं और इसके लिए कर्ज भी लिया था पर अब सब कुछ बरबाद हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जैसे पौधों में फल फूल लगने को होते हैं, बारिश शुरू हो जाती है। फिर बारिश खत्म होने से पहले और बाद में बदली भी छा जाती है। इससे रोशनी न
पाकर फूल झड़ जाते हैं। किसानों ने बताया कि टमाटर बारिश में सड़
जाता है जिससे इस साल उसकी फसल ही नहीं ली है जबकि बंधी, भाजी, प्याज भाजी भी इस बार मौसम के उतार चढ़ाव के कारण बहुत खराब हुई जो दवाइयों के झिड़काव भी कंट्रोल नहीं हुई ।
मंडी में आवक कम होने से रेट बढ़े
सब्जी बेचने वाले संतोष राजू, चैतराम, बिसौहा, मनोज आदि ने बताया कि खराब मौसम होने से इस बार मंडी में सब्जी काफी महंगी मिली। फिर भी कोरोना काल में महंगाई में ही सब्जी बेचना मजबूरी हो गया। उनका कहना था कि टमाटर मार्केट में कम आ रहा है तो उसका भाव 30 रुपया किलो हो गया। इसी तरह करेला 30, भिंडी 20, लौकी 16 से 20, बरबट्टी 20, भटा 20 रुपए किलो बिक रहा है। ये सब्जियां मंडी में आवक कम होने के कारण महंगी हो गई हैं।
हां सब्जियों में कीड़े भी लगे : मेश्राम
इस संबंध में कृषि विस्तार अधिकारी चित्रसेन मेश्राम का कहना है मौसम की वजह से ही सब्जी की फसल खराब हुई है। बहुत सी सब्जियों में कीड़े लग जाने से उसके बचाव के लिए किसानों को कोराजिन फायरफॉक्समैथिन आदि दवा के घोल का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है।