- शनिवार को शाम मौसम बदला और उसके बाद से ही तेज बारिश शुरू हो गई
- तेज बारिश से खेत और खलिहान में काटकर रखी हुई फसल भीगने के कारण खराब हो गई
दैनिक भास्कर
Apr 26, 2020, 09:42 PM IST
सिंगरौली. सिंगरौली जिले में बीते 12 घंटे से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान ओले भी गिरे हैं। शनिवार और इसके बाद रविवार को सुबह तक बारिश होती रही। इसके पहले शनिवार को शाम मौसम बदला और बादल छा गए, जिससे थोड़ी के लिए अंधेरा हो गया और थोड़ी देर में तेज बारिश शुरू हो गई।इसके साथ ही जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी गिरे हैं, तेज हवाओं के कारण कुछ कच्चे घर और पेड़ भी उखड़ गए हैं। दूसरी तरफ खेत और खलिहान में कटकर आई फसल भीग गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि हम जल्दी सर्वे का काम चालू कर देंगे।
हालांकि अभी तक मौसम के अचानक इस बदले रुख के कारण कोई भी बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन मौसम के इस मिजाज को देखते हुए जिला मुख्यालय की लाइट लोगों की परेशानी का कारण बनी रही। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण देर रात तक भी बिजली चालू नहीं हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार, सिंगरौली में अभी 2 दिन और इसी तरह का मौसम बना रहेगा। दूसरी खेतों में कट कर रखी हुई फसल भीगने के कारण खराब हो गई। हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि हम जल्दी सर्वे कराने का काम चालू कर देंगे, तो वहीं सरई में एक किसान का आशियाना तेज़ हवाओं मे ढह गया, तेज़ हवाओं के कारण घर गिरने से घर मे रखा सारा समान खराब हो गया।