- Hindi News
- Local
- Haryana
- Punjabi Farmer Was Beaten Till Death On The Tikri Border In Bahadurgarh Of Haryana, Liquor Money Became The Reason Of Dispute
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बहादुरगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- पहले सिर में लाठी मारी, उसके बाद नीचे गिराकर लात-घूंसों से पीटा, गुम चोटों से गई जान
हादसों और खुदकुशी के बाद किसान आंदोलन में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने में एक किसान की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। किसान को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया। विवाद की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो सेक्टर- 6 थाना थाना प्रभारी जयभगवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का कब्जे में लिया और मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की गई।
पुलिस थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के जिला बरनाला का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) के रूप में हुई है। वह अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली-रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी और नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हा गया।
झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों मारपीट पर उतर आए। इस बीच सत्ता ने लाठी उठाकर गुरप्रीत के सिर पर दे मारी। इससे गुरप्रीत निढाल होकर गिर गया और उसके बाद भी सत्ता लात घूंसों से गुरप्रीत की पिटाई करता रहा। फिर वह गालियां देते हुए वहां से चला गया। इसके बाद लोग गुरप्रीत को उठाकर तंबू में ले गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उसे गुम चोटें लगी हैं। वे उसे इलाज के लिए लेकर नहीं गए और शुक्रवार देर रात गुरप्रीत की मौत हो गई।
इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि मृतक के चाचा नाहर सिंह की शिकायत पर रणबीर उर्फ सत्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।