- कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में रहे और बाहर ना निकलें
- बोले-सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे
दैनिक भास्कर
Mar 31, 2020, 01:14 PM IST
मोहाली. कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं। जिसके चलते कई परिवारों को भूख की मार झेलनी पड़ रही है।
इसलिए जरूरतमंद परिवारों को भूख की मार से बचाने के लिए 35 हजार लोगों के लिए लंगर तैयार करवाया जा रहा है। इस मुहिम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से दाल को तड़का लगा कर किया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बलजीत कौर भी मौजूद थीं। कैबिनेट मंत्री की ओर से लोगों को अपील करते हुए कहा गया कि वो अपने घरों में रहे और बाहर ना निकले।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी मुशकिल घड़ी में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं आगे आ रही हैं। जो कि एक बहुत अच्छी बात है।