कुशीनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूपी के कुशीनगर में आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का शुभारम्भ हो गया। यह काम तीन महीने में पूरा हो जाएगा।
- अधिकारियों के अनुसार 100 दिन के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा
- मुम्बई की कम्पनी जर्मन फैब्रिक मेटेरियल करवा रही है इसका निर्माण कार्य
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमि पूजन मंगलवार को हुआ। डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी व एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने संयुक्त रूप से इसके लिए भूमि पूजन किया और फाउंडेशन की नींव रखी। सौ दिन में यह बनकर तैयार हो जाएगा। मुंबई की एक कंपनी जर्मन फैब्रिक मेटेरियल से इसका निर्माण कर रही है। एयरपोर्ट के नोडल अफसर एके द्विवेदी ने फवड़ा चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
भूमि पूजन के बाद द्विवेदी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग 48 सौ वर्ग मीटर एरिया में बनायी जाएगी। परिसर में मौजूद पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को डोमेस्टिक उड़ान के लिए प्रयोग किया जाएगा। नयी टर्मिनल बिल्डिंग इंटरनेशनल उड़ान के प्रयोग की जाएगी। इस पर 26 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसमें 11 करोड़ रुपये बिल्डिंग निर्माण पर शेष रकम साज सज्जा व सुविधाएं मुहैया कराने पर खवर्च होनी है। कार्यदाई संस्था ने इसी के साथ निर्माण प्रारंभ कर दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा एयरपोर्ट
बिल्डिंग का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के लोगों ने बताया कि यहां केवल फाउंडेशन का निर्माण किया जाना है। जर्मन फ्रेब्रिक मटेरियल से बिल्डिंग के अलग-अलग पार्ट्स मुंबई में तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है। फाउंडेशन तैयार होने के बाद वह पार्ट्स यहां पहुंचा दिए जाएंगे। अत्याधुनिक तकनीक से बन रही इस बिल्डिंग के पार्ट्स को फाउंडेशन पर फिट कर दिया जाएगा। संस्था ने दावा किया वह सौ दिन के भीतर निर्माण पूरा कर लेगी।
600 एकड़ में बनेगा एयरपोर्ट
करीब छह सौ एकड़ में फैले निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तीन किमी लंबा और अस्सी मीटर चौड़ा रनवे, 21 किमी लंबी बाउंड्रीवाल, एटीसी बिल्डिंग, फायर बिल्डिंग, पावरहाउस बिल्डिंग के अलावे पुलिस बूथ का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा बिजली की वायरिंग का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग बचा था। 48 सौ स्क्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 12 सौ स्क्वायर मीटर का केनोपी होगा।
यह बिल्डिंग सिंगल फ्लोर की होगी और इसकी लाइफ 35 वर्ष की होगी। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही इसका टेंडर फाइनल हुआ था। 30 नवंबर से इंटरनेशनल उड़ान की तैयारी है। भूमि पूजन के दौरान कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा, एयरपोर्ट के एजीएम, परिसर में अन्य निर्माण करा रही राइट्स व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
0