Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हत्या के बाद पड़ी विक्की की लाश।
राजधानी के पटना सिटी इलाके में फिर से दिनदहाड़े गोली चली है। मामला आलमगंज थाना के चैली टाड़ इलाके का है। बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान विक्की मोबाइल के रूप में हुई है। वह हाल ही में इलाके में हुए लल्ला गोप की हत्या का मुख्य आरोपी भी था। लल्ला गोप, विक्की का साढ़ू था। गोप की हत्या के बाद से ही विक्की फरार चल रहा था। आज अज्ञात अपराधियों ने उसकी भी हत्या कर दी।

विक्की की फाइल फोटो।
हत्या की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक युवक भी अपराधी किस्म का था। उसपर आलमगंज थाना में ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।