- बिहार में अब तक कोरोना से 37 मरीजों ने दम तोड़ा
- कुल 3686 मरीज स्वस्थ हुए, राज्य का रिकवरी रेट 58.61
- राज्य में अब तक एक लाख 20 हजार सैंपल की जांच हुई
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 02:55 PM IST
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। शनिवार को 66 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6355 पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 370 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर गए। यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 12 जून को 230 और 9 जून को 228 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 3686 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
66 नए मरीज मिले
रविवार को को जिन 66 मरीजों की पुष्टि हुई है उसमें शिवहर के 14, सीतामढ़ी के 12, सारण के 11, बक्सर-बांका-वैशाली के 4-4, भागलपुर-पूर्वी चंपारण-पश्चिमी चंपारण के तीन-तीन, मुंगेर-मुजफ्फरपुर के दो-दो और भोजपुर-मधुबनी-नवादा-पटना के एक-एक मरीज शामिल हैं।

औरंगाबाद: पुलिस लाइन में 23 पॉजिटिव
पुलिस लाइन में कोरोना अनलॉक हो चुका है। पिछले सात दिनों में एक दारोगा की मौत और 23 पॉजिटिव मामले पुलिस लाइन में सामने आ चुके हैं। अब तक एक एसआई के पूरे परिवार समेत पुलिस विभाग के 16 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सीआरपीएफ के सात जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
शिवहर: एक दिन में रिकॉर्ड 25 मरीज मिले, सभी दूसरे राज्यों से लौटे थे
शिवहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में एक साथ 25 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दूसरे राज्यों से लौटे थे। जिले में अब तक 52 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 22 स्वस्थ हो चुके हैं। 29 केस एक्टिव हैं।
राज्य में 6289 संक्रमित: पटना 320, भागलपुर 323, बेगूसराय 294, खगड़िया 288, रोहतास 281, मधुबनी 270, मुंगेर 265, सीवान 227, पूर्णिया 220, कटिहार 207, जहानाबाद 188, नवादा 180, सुपौल 169, बक्सर 154, गोपालगंज 154, बांका 167, समस्तीपुर 149, मुजफ्फरपुर 146, सारण 145, नालंदा और दरभंगा में 143-143, भोजपुर 146, मधेपुरा 141, पू. चंपारण 140, कैमूर 134, गया 130, शेखपुरा और किशनगंज में 120-120, औरंगाबाद 123, सहरसा 107, वैशाली 104, प. चंपारण 92, सीतामढ़ी 95, अररिया 85, अरवल 70, लखीसराय 71, जमुई 51 और शिवहर में 27 मरीज मिले हैं।
37 की मौत: जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।