- आज स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल सेक्टर 38 और सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 28 के बाहर हुआ प्रदर्शन
- पेरेंट्स का कहना-अगर स्कूल नहीं लगा तो हम फीस नहीं देंगे
दैनिक भास्कर
May 26, 2020, 12:40 PM IST
चंडीगढ़. (गौरव भाटिया).शहर के प्राइवेट स्कूलों के बाहर पेरेंट्स के प्रोटेस्ट बढ़ते जा रहे हैं। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते सेंट जेवियर स्कूल सेक्टर 44 से हुई थी। इसके बाद अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 और आज यह प्रोटेस्ट शहर के दो अन्य स्कूलों के बाहर हुआ। इन दो स्कूलों में शामिल हैं, स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल सेक्टर 38 और सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 28। इन दोनों के बाहर पेरेंट्स एकत्र हुए और रोष जताया। सेंट सोल्जर स्कूल के बाहर तो पेरेंट्स ने नारेबाजी तक कर डाली। पेरेंट्स का कहना था कि अगर स्कूल नहीं लगा तो हम फीस नहीं देंगे।

हाथों में बैनर पकड़े हुए पेरेंट्स, सेंट सोल्जर स्कूल के बाहर यह नारा लगाते हुए दिखाई दिए कि कोरोना से ज्यादा खतरनाक यह एजुकेशन के सौदागर हैं। इन्होंने एजुकेशन को एक बिजनेस बना दिया है और पेरेंट्स की प्रॉब्लम को बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया है। पेरेंट्स की प्रॉब्लम ना तो चंडीगढ़ प्रशासन के ऑफिसर सुन रहे हैं ना ही प्राइवेट स्कूल। पेरेंट्स से कहा गया है कि वह 31 मई तक अप्रैल और मई महीने की फीस को जमा करवाएं। अब स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे पेरेंट्स का यह कहना है कि उन्हें सैलरी नहीं मिली और जिनके बिजनेस थे वो बिल्कुल ठप हो गए। ऐसे में इस समय पर घर का किराया देना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है तो फिर स्कूल फीस के पैसे वे कहां से जुटाएंगे।