- 40 नए संक्रमितों के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 2499
दैनिक भास्कर
Jun 23, 2020, 09:59 PM IST
जोधपुर. कोरोना का कहर जोधपुर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूरे शहर में फैलने के साथ ही अब यह जानलेवा साबित होने लगा है। शहर में मंगलवार को एक साथ 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। यह पहला अवसर है जब जोधपुर में एक साथ 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं जोधपुर में आज 40 नए कोरोना संक्रमित सामने आ गए। इस तरह जोधपुर में अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2499 तक पहुंच गया है। आज 13 जनों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं 37 जनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया। जोधपुर में अब 350 एक्टिव केस है।
जोधपुर में आज 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। आज सिवांची गेट निवासी 70 वर्षीय अब्दुल सत्तार, रावतों का बास निवासी 61 वर्षीय जय प्रकाश व बकरा मंडी निवासी 50 वर्षीय गुड्डी की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार इनमें कोरोना के अलावा और भी कई तरह की बीमारियां थी। एक अन्य की मौत आज देर शाम हुई। उसके नाम का खुलासा अभी तक चिकित्सा विभाग ने नहीं किया है।
शहर में एक साथ 4 कोरोना संक्रमितों की मौत के अलावा आज 1940 सैंपलों की जांच में 40 नए रोगी भी सामने आए। आज आए 40 पॉजिटिव में से 21 महिलाएं व 19 पुरुष है। इनमें से दस वर्ष से कम आयु के 5 बच्चे शामिल है। वहीं 70 से अधिक वर्ष के भी 5 मरीज है। आज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से 6, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड से 4, गुलाब सागर व बच्चे की गली से 3-3 पॉजिटिव है। जबकि शेष शहर के अन्य हिस्सों से है।