- इस गांव के स्थानिय निवासी दूर्गा प्रसाद बर्वे ने बताया की इस घर में लोग निवास करते थे एवं सांप निकलने की घटना से परिवार के लोगों में डर व्याप्त है
दैनिक भास्कर
May 17, 2020, 08:44 PM IST
खैरलांजी. जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम कुम्हली में एक रिहायशी मकान में एक नागिन 27 सपोले (सांप के बच्चे) निकलने से हडकंप मच गया। घर में एक परिवार छोटे बच्चों के साथ रहता है। घर के मालिक को पहले अपने घर में एक सांप अपने घर के एक कमरे में दिखा। जिसके बाद उसे एक सांप का बच्चा भी दिखा। जिस पर घर के मालिक ने अपने गांव के लोगों के साथ मिल कर घर के उस कमरे की फर्श को उखाड़ा।
जिस पर घर की फर्श से देखते ही देखते एक के बाद एक 27 सांप जमा हो गये। इस गांव के स्थानिय निवासी दूर्गा प्रसाद बर्वे ने बताया की इस घर में लोग निवास करते थे एवं सांप निकलने की घटना से परिवार के लोगों में डर व्याप्त है। पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग नाना जी माहुल ने बताया की घर में निचे रेत की भरन होने के कारण संभव है कि ठंडे स्थान पर सांप ने अंडे दे दिये हो। जिसके कारण इस एक घर में एक बड़ी नागिन और 27 सांप के बच्चे निकले।