- खरीदी केन्द्रों पर रखे गेहूं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा
- ट्रक देने में आनाकानी करने वाले ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई होगी
दैनिक भास्कर
Jun 10, 2020, 01:15 PM IST
इंदौर. किसानों से खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए इंदौर कलेक्टर ने परिवाहन विभाग को आदेश दिए हैं। इसके तहत 350 ट्रकों का अधिग्रहण किया जाएगा ताकि खरीदी केन्द्रों पर एकत्र गेहूं को सुरक्षित भंडारण के लिए पहुंचाया जा सके। आदेश में कहा गया है कि जो भी ट्रांसपोर्टर ट्रक देने से इंकार करेगा या आनाकानी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका परमिट भी निरस्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि किसानों से खरीदने के बाद गेहूं को खरीदी केन्द्रों पर खुले में ही रख दिया गया है। निसर्ग तूफान के बाद से मप्र में इंदौर सहित अनेक स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे गेहूं गीला होकर खराब हो रहा है। सरकार की आलोचना के बाद अब खरीदी केन्द्रों पर पड़े गेहूं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद की जा रही है।