दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 08:41 AM IST
देवास. शहर में बिना मास्क के निकलने वाले लाेगाें पर चालानी कार्रवाई जारी है। निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर चालानी कार्यवाही में जोनल अधिकारी अनिल खरे के द्वारा 400, राजेश सांगते ने 1000, ओमप्रकाश पथरोड़ ने 800, हरेंद्रसिंह ठाकुर ने 2000, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार ने 450 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। मक्सी बायपास चाैराहे पर बिना मास्क अाैर कपड़ा नहीं बांधे वाले वाहन चालकाें के चालान बनाए गए।