दैनिक भास्कर
Jun 16, 2020, 09:12 AM IST
देवास. सोमवार को जिला रोजगार मेला समिति की बैठक में रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी मजदूर और नियोक्ताओं के पंजीयन की समीक्षा कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रोजगार सेतु पोर्टल पर जितने में प्रवासी श्रमिकों ने पंजीयन कराया है उन्हें रोजगार तय सीमा में उपलब्ध कराएं। बैठक में जपं सीईओ शीतला पटले, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि में बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए कुशल, अर्द्ध कुशल कारखानों में नियोजित प्रवासी मजदूर व संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के स्थानीय मजदूरों को पंजीकृत करने पोर्टल भी प्रारंभ किया है।
प्रवासी श्रमिकों व संबल योजना के पंजीकृत श्रमिकों को पंजीकृत नियोक्ताओं से समन्वय कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर दिलाने रोजगार मेले का आयोजन करें। बैठक में बताया कि जिले में करीब 203 फर्म हैं, जो प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। अभी तक 2100 से अधिक प्रवासी श्रमिकों ने अपना पंजीयन कराया है।