- पुलिस ने महू के वेटनरी कॉलेज के सामने पकड़ा, शराब की कीमती 1 लाख 65 हजार 600 रुपए
- कार की बीच की सीट पर 15 पेटी देशी शराब और डिक्की में 30 पेटी देसी मसाला शराब मिली
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 05:21 PM IST
इंदौर. कार की सीट और डिक्की में देशी शराब छिपाकर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 45 पेटी देशी शराब मिली है, जिसकी कीमती 1 लाख 65 हजार 600 रुपए आंकी गई है। गश्ती देखकर आरोपियों ने कार को महू की ओर मोड़ दिया था। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ा। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।
किशनगंज पुलिस ने गश्त के दौरान गायकवाड चौराहे पर पीथमपुर की ओर से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने पुलिस को देखकर कार को महू की ओर मोड़ दिया। जवानों को पीछे देख कार चालक ने किशनगंज तरफ कार को दौड़ा दिया। इस पर जवानों ने अपने साथियाें से संपर्क कर कार को रोकने को कहा। दूसरी टीम ने कार को वेटनरी कॉलेज के सामने रोड पर स्टॉपर और एफआरबी वाहन खड़ा कर रोका।
तलाशी लेने पर कार की बीच की सीट पर 15 पेटी देशी दुबारा शराब और डिक्की में 30 पेटी देसी मसाला शराब मिली। इस पर कार चालक रामकरण पिता हीरालाल ठाकुर 42 निवासी ग्राम कुमेडी और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने कार की कीमत छह लाख और 45 पेटी देशी शराब की कीमती 1 लाख 65 हजार 600 रुपए आंकी है।