- सूरज जाट गैंग से कोई लेना-देना नहीं, बाइक सवार लुटेरों से जब्त हुए 10 मोबाइल और आधा दर्जन एटीएम कार्ड
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 06:12 PM IST
इंदौर. पोलोग्राउंड और सुखलिया सहित पांच जगहों पर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस ने 10 मोबाइल और आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद कर लिए हैं। खास बात यह है कि आरोपियों ने एक ही रात में पांच लूट की वारदातें करना कबूला है, लेकिन पुलिस के पास अभी तक दो ही फरियादी पहुंचे हैं। पुलिस बाकी के तीन फरियादियों की तलाश में जुटी है। शनिवार को अफसरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इन बदमाशों ने एक ही रात में दो घंटे के भीतर पांच वारदात की थी।
हीरानगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार पकड़ाए आऱोपी चेतन (21) पिता नत्थूलाल रील निवासी 151/11 लाल गली परदेशीपुरा और भूषण उर्फ पंकज (20) पिता सुभाष सनोने निवासी गली नं. 6 परदेशीपुरा हैं। इन्होंने बुधवार की रात 11.47 बजे से दो घंटे के भीतर पोलोग्राउंड, सुखलिया, रसोमा चौराहा, परदेशीपुरा-तुकोगंज थाना क्षेत्र और सत्यसांई चौराहे के बीच लूट की वारदात कबूली। दोनों ही आदतन अपराधी हैं और पहले भी कई वारदातें कर चुके हैं।
आरोपियों ने सबसे पहले पोलोग्राउंड में सिक्योरिटी गार्ड चंद्रपाल सिंह को लूटा, फिर प्राइम केयर हॉस्पिटल के सामने कंसलटेंट सुधीर शर्मा के साथ लूट की। इसके बाद भी बदमाश नहीं रुके। वे आगे बढ़ते गए और रास्ते में जो भी दिखता गया उसे लूटते चले गए। बदमाशों ने बाकी की जो तीन लूट बताई है उसके फरियादी अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। इसलिए हीरानगर टीआई ने संबंधित थानों पर सूचना दे दी है। अब आरोपियों के पास मिले मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड से भी पुलिस फरियादियों का पता लगाएगी।
नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम
बदमाशों ने बताया कि वे सिर्फ नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उनका सूरज जाट गैंग से कोई लेना-देना नहीं हैं। वे अकेले ही वारदात करते थे। घटना वाले दिन भी शराब और गांजा पीने के बाद वे सफेद रंग की अपाचे बाइक से लूटने निकले थे। पुलिस ने घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। अभी इनसे शहर की और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। चेतन के खिलाफ लूट, मारपीट, डकैती की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने के 7 मामले दर्ज हैं। वहीं, पंकज के खिलाफ मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के 06 मामले दर्ज हैं।