- रविवार रात अचानक बदले माैसम से शहर में 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
- कहीं पांच तो कहीं 20 मिनट पानी गिरा। तेज हवा, बादल और बारिश का असर तापमान पर हुआ
दैनिक भास्कर
May 12, 2020, 05:07 AM IST
इंदौर. रविवार रात अचानक बदले माैसम से शहर में 7.4 मिलीमीटर बारिश हुर्इ। कहीं पांच तो कहीं 20 मिनट पानी गिरा। तेज हवा, बादल और बारिश का असर तापमान पर हुआ। शनिवार रात न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री था, जो रविवार रात तीन डिग्री गिरकर 22.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। साेमवार काे अधिकतम तापमान में भी कमी आई। यह 39 डिग्री रहा। रविवार काे 40.8 डिग्री था।
बिजली कंपनी के एमडी विकास नरवााल के मुताबिक रविवार रात 100 स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ या उनकी डालियां गिर गईं। इसके अलावा होर्डिंग्स से भी नुकसान हुआ था। रात तीन बजे तक अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाय शुरू कर दी थी। सोमवार को भी सुधार कार्य चलता रहा। जहां पर लोड शिफ्ट किया गया था, उन इलाकों की लाइन को ठीक कर लिया है। आंधी से एमजी रोड पर हाई कोर्ट के सामने एक पेड़ गिर गया। हालांकि कोई हानि नहीं हुई।