- डीआईजी हरिनारायण चारी, एसपी यूसुफ कुरैशी, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के साथ टीम का जोरदार स्वागत किया गया
दैनिक भास्कर
May 14, 2020, 06:09 PM IST
इंदौर. कोरोना महामारी की शुरुआत में खजराना से जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की तादाद रही थी, उससे प्रशासन चिंतित था, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इस मुश्किल घड़ी में सूझबूझ से काम लिया। लोगों को समझाइश दी, नतीजा निकला धीरे-धीरे खजराना कोरोना पॉजिटिव से मुक्त हो रहा है। यही वजह है कि जनता पुलिस प्रशासन की तारीफ करते नहीं थक रही है। जगह-जगह पुलिस का स्वागत किया जा रहा है।
ऐसा ही नजारा खजराना गोया रोड से गणेश मंदिर तक देखने को मिला। जहां डीआईजी हरिनारायण चारी, एसपी यूसुफ कुरैशी, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी एस के एस तोमर, खजराना थाना प्रभारी अजीत सिंह बेस और थाना स्टाफ के साथ साथ सीआरपीएफ के जवानों का जोरदार स्वागत किया गया। उस्मान पटेल के घर से स्वागत शुरू हुआ, जो इमामबाड़ा होते हुए, पीपल चौक से खजराना गणेश मंदिर तक लोगों ने फूल के साथ तालियों की भी बौछार की। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा – इस मुसीबत में सिर्फ पुलिस ही नहीं, जनता ने भी पूरा साथ दिया है। जनता ने लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया। यही वजह है कि हम इस बीमारी पर काबू पा सके। आगे भी पुलिस-प्रशासन जनता के साथ मिलकर इस मुसीबत का सामना करेगा।