- कुल 3500 के नोट पुलिस कंट्रोल रूम के मैन गेट पर गिरे मिले, अब तक कोई लेने नहीं आया
दैनिक भास्कर
Apr 23, 2020, 07:09 PM IST
इंदौर. कोरोना संक्रमण को लेकर जहां शहर के अलग-अलग इलाकों में नोट फेंकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में भी 3500 के नोट मिलने से सनसनी फैल गई। आरआई ने तत्काल नोटों को प्लास्टिक के एक बैग में सुरक्षित ढंग से रखवाया। बताते हैं ये नोट किसी के गिरे हैं, क्योंकि नोट एक बंडल के रूप में पड़े मिले थे।
आरआई जय सिंह तोमर ने बताया कि सभी नोट 500-500 के हैं। ये एक बंडल के रूप में एक साथ पुलिस कंट्रोल रूम के मेन गेट के नीचे पड़े मिले हैं। घटना को लेकर कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने चेक किए, लेकिन जहां नोट मिले वह क्षेत्र कंट्रोल रूम के मेन गेट पर लगे कैमरे की जद में नहीं आता। इसलिए ये नहीं पता चल रहा है कि ये नोट किसके गिरे हैं। आरआई ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध नोट संक्रमित कर फेंकता तो अलग-अलग फेंकता, लेकिन नोट किसी के गिरे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है। हमने उसे सुरक्षित रखवाया है और जांच भी करवा रहे हैं। गुरुवार शाम तक नोट को लेकर कोई भी क्लेम करने नहीं आया।