- 12 अप्रैल को सनौर सब्जी मंडी के बाहर निहंग सिंह पर हमला किया गया था
दैनिक भास्कर
Jun 23, 2020, 05:22 PM IST
पटियाला. पटियाला में एक बार फिर पुलिसकर्मियों से हाथापाई करके कार सवार दो युवक फरार हो गए। घटना रविवार देर रात की है। राजपुरा में पुलिसकर्मी नाके पर तैनात थे। यहां पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को रोकने का इशारा किया था। घटना के बाद पुलिस भी कार के पीछे लग गई। करीब 25 किलोमीटर पीछा करके पुलिस ने अर्बन स्टेट फेज-3 में आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनसे एक लाख 45 हजार रुपए बरामद किए। इन पैसे के संबंध में आरोपी जवाब नहीं दे पाए।
एक आरोपी नशा तस्करी में जमानत पर आया
चौकी बसंतपुरा के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान फतेहगढ़ साहिब स्थित अमलोह के रणबीर सिंह और गांव अलादपुर के वरिंदर सिंह के रूप में हुई है।कार का रजिस्ट्रेशन दोनों आरोपियों में से किसी के नाम नहीं है। पुलिस को शक है कि कार चोरी की हो सकती है। आरोपी वरिंदर सिंह के खिलाफ अमलोह में नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। नाभा जेल से वह बीती 17 जून को जमानत पर आया था।