- ट्रक पर हवाला की रकम लेने आया था, नकद 29 लाख रुपए भी बरामद
दैनिक भास्कर
Apr 27, 2020, 12:51 PM IST
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक कार्यकर्ता को 29 लाख रुपए की भारतीय करंसी समेत अरेस्ट किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिज़बुल मुजाहिदीन के काबू किए इस कार्यकर्ता की पहचान हिलाल अहमद वागै पुत्र अब्दुल समद वागै निवासी नौगाम के तौर पर हुई है, जो कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा थाने में पड़ता है। डीजीपी ने बताया कि हिलाल को अमृतसर कमिशनरेट पुलिस टीम ने 25 अप्रैल को शहर में मेट्रो मार्ट के नज़दीक गश्त के दौरान काबू किया। हिलाल पर 25 अप्रैल को अवैध गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट के तहत थाना सदर, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।
8 दिन के रिमांड पर भेजा
डीजीपी ने बताया, हिलाल अहमद को रिआज़ अहमद नैकू निवासी बिजबेहड़ा, कश्मीर के हिज़बुल मुजाहिदीन के प्रमुख ने अपने ट्रक में पैसे लेने के लिए भेजा था। गुप्ता ने बताया कि यह पैसा उसे अनजान व्यक्ति ने सौंपा था, जो सफेद रंग की एक्टिवा पर आया था। डीजीपी ने कहा कि ट्रक में उसके साथ आए व्यक्ति की पहचान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रईस अहमद निवासी बिजबेहारा के तौर पर हुई है।