- फार्मा कंपनी मोडर्मा ने तैयार की वैक्सीन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के साथ मिलकर कर रही ट्रायल
- पहला क्लीनिकल ट्रायल सिएटल के वॉशिंगटन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में किया गया
दैनिक भास्कर
Mar 16, 2020, 07:35 PM IST
हेल्थ डेस्क. अमेरिका ने कोरोना वायरस पर वैक्सीन तैयार की है जिसका ट्रायल सोमवार को वॉशिंगटन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में हुआ। पहले ट्रायल में 45 स्वस्थ युवा शामिल किए गए। ये कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है लेकिन वैक्सीन के साइड इफेक्ट पता लगाने के लिए पहले इन्हें शामिल किया गया है।
वैक्सीन की खास बातें
#1) वैक्सीन को अमेरिकी फार्मा कंपनी मोडर्मा ने तैयार किया और इसकी फंडिंग कर रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के साथ मिलकर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल में सफलता मिलने पर भी इसे तैयार करने में 18 महीने लगेंगे।
#2) यह वैक्सीन जेनेटिक इंजीनियरिंग पर आधारित है। जब मरीज को इसका इंजेक्शन दिया जाता है तो शरीर की कोशिकाएं वायरस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटती हैं। टुकड़ों की मदद से शरीर का इम्यून सिस्टम वायरस की पहचान शुरू करता है।