- टिकट कैंसिल कराने के लिए आरक्षण केंद्र पर अलग अलग डेट पर जाना होगा
दैनिक भास्कर
May 25, 2020, 07:15 AM IST
फरीदाबाद. लॉकडाउन के पहले रेलवे आरक्षण टिकट कराने वालों के लिए राहतभरी खबर है। ऐसे लोग आज से रेलवे आरक्षण केंद्र पर जाकर अपना टिकट कैंसिल करा पूरा रिफंड ले सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने सभी आरक्षण केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि टिकट कैंसिल कराने के लिए यात्रियों को आरक्षण केंद्र पर अलग अलग डेट पर जाना होगा। 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी आरक्षण केंद्र बंद कर दिए गए थे। साथ ही सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई थीं। चूंकि रेलवे ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है और ट्रेनें कैंसिल हैं तो वह अपना टिकट वापस कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।
इसी क्रम में रेलवे ने सोमवार से टिकट कैंसिल कर रिफंड करने का काम शुरू करेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार जिन यात्रियों ने अपना टिकट 22 से 31 मार्च तक सफर करने के लिए कराया था वह सोमवार यानी 25 मई को अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं। रेलवे 30 जून तक टिकट को कैंसिल करा रिफंड वापस लेने की सुविधा शुरू कर रहा है। रेलवे के अनुसार यदि संबंधित डेट के दौरान कोई यात्री अपने टिकट की वापस नहीं कर पाता है तो वह निर्धारित समय 180 दिन तक अपने टिकट की धन वापसी ले सकता है।
डेट वाइज टिकटों की वापसी
यात्रा की तिथि |
रिफंड लेने की तिथि |
22 से 31 मार्च तक | 25 मई से प्रारंभ |
01 से 14 अप्रैल तक | 01 जून से प्रारंभ |
15 से 30 अप्रैल तक | 07 जून से प्रारंभ |
01 से 15 मई तक | 14 जून से प्रारंभ |
16 से 31 मई तक | 21 जून से प्रारंभ |
01 से 30 जून तक | 28 जून से प्रारंभ |