Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लखनऊ8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान चलेगा। लखनऊ में 12 जगहों पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
- अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के तीन और शहरी क्षेत्र के तीन जगहों पर चलाया जा रहा है अभियान
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के माध्यम से कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) मंगलवार को चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 6-6 स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन आयोजित किया गया है। इन 6 स्थानों में से 3 ग्रामीण क्षेत्र होंगे जबकि शेष 3 शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं। ड्राई रन के दौरान किसी को भी कोई वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी बल्कि केवल वैक्सीन लगाने का मॉक ड्रिल किया जाएगा। वहीं राजधानी लखनऊ में एक साथ 12 जगहों पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन की टीमें व इस आयोजन के लिए चिन्हित सम्बन्धित जिले की सेंटरों की टीमें शामिल की गई हैं। ड्राई रन सही प्रकार से हो और कहीं किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए वर्कशॉप कराई गई है। इसके अलावा कोल्ड चेन से लेकर स्टोरेज व वैक्सीन के मूवमेंट तक की पल-पल जानकारी रखी जा रही है ताकि वैक्सीनेशन पूरी तरह से त्रुटि रहित रहे।

ड्राइ रन से पहले तैयार वैक्सीन।
लखनऊ में 12 जगहों पर चल रहा ड्राई रन
आज राजधानी में SGPGI, KGMU, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास चल रहा है।

केजीएमयू में ड्राइ रन अभियान में शामिल कर्मचारी।
सभी केंद्रों पर CCTV कैमरों से हो रही निगरानी
सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले पूर्वाभ्यास के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों। सभी केंद्र बनकर तैयार हैं। दूसरे पूर्वाभ्यास के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ पुलिस एवं प्रशासन से भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath visits Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences.
Dry run for #COVID19 vaccine rollout in all 75 districts of Uttar Pradesh underway. pic.twitter.com/7KGHN7xKzK
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2021