- आरोपी ड्राइवर टैंकर लेकर फरार, क्षतिग्रस्त कार से बड़ी मुश्किल से निकाले जा सके शव
- ट्रैफिक जाम, क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाने के बाद ही ट्रैफिक समान्य हो पाया
दैनिक भास्कर
Jun 07, 2020, 12:37 PM IST
भोपाल. मध्यप्रदेश के सागर-दमोह मार्ग पर शनिवार सुबह कार को तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेना पड़ी। कार को सड़क किनारे करने के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया। गढ़ाकोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ाकोटा पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र शुक्ला, 36 वर्षीय सुनील तिवारी और 35 वर्षीय प्रमोद शुक्ला इलाहाबाद के परानीपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। वह कार से कहीं जा रहे थे। मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आज सुबह उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में सागर रोड पर तेज और लापरवाही पूर्वक डीजल टैंकर चालक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार बुरी तरह पलल गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी को बाहर निकालने में काफी मेहनत करना पड़ी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।