- रायसेन में ठीक होने वालों का औसत 30%, यहां एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले
- दो सगे भाईयों की कोरोना से हो चुकी है मौत, उनके परिजनों का चिरायु अस्पताल में चल रहा है इलाज
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 03:01 PM IST
रायसेन. जिले में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सभी मरीज अपने-अपने घर लौट गए हैं। 12 अन्य लोगों की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। इन्हें भी आज रायसेन के इंडियन चौराहे पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जाएगा। इस तरह एक दिन में जिले के 17 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। तीन लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20 हो जाएगी। रायसेन में कोरोना संक्रमण के चलते दो सगे भाईयों की मौत हो चुकी है।
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों ने अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डर ज्यादा लगा, लेकिन यहां आने के बाद हमारा डर चला गया और अब स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। अस्पताल में हमें कभी परेशानी नहीं आई।
रायसेन में 63 कोरोना पॉजिटिव
रायसेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 63 है। इनमें 20 लोगों के ठीक होने के बाद 41 एक्टिव केस बचेंगे। 2 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। बचे हुए 41 मरीजों का भोपाल और रायसेन में इलाज चल रहा है। इस तरह से यहां पर ठीक होने वालों का औसत 30% पर पहुंच गया है। रायसेन में अग्रवाल परिवार में दो सगे भाईयों की मौत हो गई थी, इसके बाद उनका तीसरा भाई, तीन बहुएं, उसके माता-पिता और तीन बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।