- गेम ऑफ थ्रोन्स मूवी के लीड एक्टर क्रिस्टोफर हिवजू ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे कोरोना पॉजिटव हैं
- फ्रांस सरकार संक्रमण पर बेहद सख्त, सामाजिक ही नहीं अब पारिवारिक आयोजनों में नहीं जुट सकेंगे लोग
दैनिक भास्कर
Mar 17, 2020, 12:27 PM IST
वॉशिंगटन. कोरोनावायरस ने मंगलवार तक 162 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 82 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 164 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि इसी दौरान 79 हजार 881 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। फिल्म ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर क्रिस्टोफर हिवजू और एक अन्य स्टार इदरिस एल्बा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘क्वॉन्टम ऑफ सोलेस’ की एक्ट्रेस ओल्गा कुर्लीएन्को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। संक्रमण पर फ्रांस सरकार का रुख अब बेहद सख्त है। यहां सामाजिक समारोहों के बाद पारिवारिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई। एक लाख पुलिसकर्मी लॉकडाउन की निगरानी करेंगे। वहीं, पाकिस्तान में अचानक संक्रमण बढ़ा। मंगलवार सुबह तक यहां 186 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
This morning I tested positive for Covid 19. I feel ok, I have no symptoms so far but have been isolated since I found out about my possible exposure to the virus. Stay home people and be pragmatic. I will keep you updated on how I’m doing 👊🏾👊🏾 No panic. pic.twitter.com/Lg7HVMZglZ
— Idris Elba (@idriselba) March 16, 2020
बॉन्ड गर्ल ओल्गा भी संक्रमित
2008 में आई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘क्वॉन्टम ऑफ सोलेस’ में डेनियल क्रेग के अपोजिट लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ओल्गा कुर्लीएन्को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ओल्गा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। एक्ट्रेस ने लिखा, “कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घर में बंद हूं। हालांकि, मेरी तबियत करीब एक हफ्ते से ठीक नहीं है। बुखार और दर्द की दिक्कत है। आप भी अपना ख्याल रखें और हालात को गंभीरता से लें।” यूक्रेन में जन्मी ओल्गा अब फ्रांस की नागरिक हैं।

न्यूजीलैंड में कोराना से निपटने के लिए 7.36 अरब डॉलर का पैकेज
न्यूजीलैंड सरकार ने मंगलवार को कोराना वायरस से निपटने के लिए 7.36 अरब डॉलर का पैकेज जारी किया। कोरोनावायरस की वजह से न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। यहां की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर न्यूजीलैंड ने सोमवार को कहा था कि वो घाटा कम करने के लिए 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा। राहत पैकेज पर प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्देन ने कहा, “ अपने लोगों की सुरक्षा और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए यह पैकेज जारी किया जा रहा है। सरकार हालात सुधारने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।” न्यूजीलैंड में मंगलवार तक संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आए हैं।

सुरक्षा परिषद की बैठक रद्द
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंगलवार को होने वाली अहम बैठक रद्द कर दी गई है। पहले यह मीटिंग सोमवार को रखी गई थी। लेकिन, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। फिलहाल, चीन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है और महामारी का सबसे ज्यादा असर भी इसी देश पर हुआ। यूएन ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अगली बैठक कब होगी।

फ्रांस में लॉक डाउन की निगरानी करेंगे 1 लाख पुलिसकर्मी
कोरोनोवायरस की वजह से फ्रांस में टोटल लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने अब इसे भी सख्ती सा लागू करने का फैसला किया है। गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने मंगलवार को कहा, “हर नागरिक घर में ही रहे। इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।” फ्रांस में मंगलवार तक 6, 600 मामले सामने आ चुके हैं। 148 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सरकार ने एक लाख पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान में खतरा बढ़ा
पाकिस्तान में कोरोनावायरस का खतरा अचानक बढ़ गया है। रविवार तक 56 मामले सामने आए थे। मंगलवार सुबह यह आंकड़ा 186 पहुंच गया। सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 86 लोगों को संक्रमित पाया गया। इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रपति दो दिन के दौरे चीन पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं इस मुश्किल दौर में चीन को यह संदेश देने आया हूं कि पाकिस्तान उनके साथ हर कदम पर साथ है।”

फ्रांस की सख्ती
यूरोप में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। फ्रांस सरकार ने पहले बाजार और मॉल्स बंद करने का ऐलान किया था। इसके बावजूद संक्रमण काबू नहीं हुआ। सोमवार देर रात राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेहद सख्त नियम जारी किए। आदेश में कहा गया- किसी भी सामाजिक या पारिवारिक आयोजन में अगले आदेश तक लोगों के जुटने पर रोक लगाई जाती है। इसका सख्ती से पालन किया जाए। फ्रांस की सेना ने भी कमान संभाल ली है। पेरिस समेत देश के कई शहरों में मिलिट्री मेडिकल यूनिट काम करने लगी हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, बार, रेस्टोरेंट और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद कर दिए गए हैं।
इजराइल सरकार संदिग्धों के फोन टैप करेगी
इजराइल में सोमवार देर रात तक 250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 37 की हालत गंभीर बताई गई है। सरकार को संदेह है कि कुछ लोग संक्रमण की जानकारी छुपा रहे हैं। इनकी वजह से अन्य लोगों तक वायरस पहुंच रहा है। अब नेतन्याहू के नेतृत्व वाली केयरटेकर सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने कहा है कि कुछ लोग संक्रमण की जानकारी छुपा रहे हैं लिहाजा अगले एक महीने तक ऐसे लोगों के फोन टैप किए जा सकेंगे।

ईरान वैक्सीन खरीदने के लिए तैयार
अब तक कोरोनावायरस का कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुआ है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजराइल इस वैक्सीन को तैयार करने के करीब है। ईरान के एक धर्मगुरू ने कहा है कि अगर इजराइल ये वैक्सीन तैयार कर लेता है तो ईरान को इसे खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि ईरान और इजराइल के रिश्ते हमेशा खराब रहे हैं।

अमेरिकी नेवी चिंतित
सैन डियागो में एक अमेरिकी नौसैनिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। नेवी ने खुद एक बयान जारी कर ये जानकारी दी। ये लोमा इलाके के नेवी बेस पॉइंट पर तैनात था। नौसेना की दिक्कत ये है कि यहां करीब दो हजार अन्य सैनिक भी हैं। इन सभी की जांच अब मेडिकल यूनिट करेगी। कुछ सैनिकों को तो आईसोलेशन यूनिट में भेज भी दिया गया है।

लास एंजिल्स में पार्किंग फीस नहीं लगेगी
सपनों का शहर कहे जाने वाले लास एंजिल्स में सभी होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। टूरिस्ट परेशान हैं। यहां के मेयर ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया। कहा- सभी सरकारी और गैर सरकारी पार्किंग प्लेस अगले आदेश तक फीस नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा, “जब टूरिस्ट यहां घूम ही नहीं सकते तो हम उनसे फीस कैसे ले सकते हैं। प्रशासनिक उपायों में मानवता होना जरूरी है।”
टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन को छुट्टी
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और पत्नी रीटा विल्सन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बावजूद उन्हें 14 दिन सेल्फ क्वरैंटाइन में रहना होगा। वे गुरुवार से हॉस्पिटल में थे। हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में मशहूर सिंगर एल्विस प्रेस्ले पर बन रही फिल्म की शूटिंग करने गए थे। वहीं, उनमें कोरोना की पुष्टि हुई।
