- शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजाें की संख्या 36, अब तक 11 मरीज ठीक होकर घर भेजे गए
- मनप्रीत कौर ने डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया
दैनिक भास्कर
Apr 26, 2020, 07:12 PM IST
चंडीगढ़. जहां एक ओर जीएमसीएच-32 से दो दिन से कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन परेशान था। वहीं, रविवार को सुबह 11 बजे पीजीआई से कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया। ठीक होने वाले वालों में सेक्टर-33 की 32 साल की मनप्रीत कौर और उनकी 11 महीने की बच्ची अंजुन है। उन्हें नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन के इंचार्ज प्रो. विपिन कौशल और डीन जीडी पुरी ने विदाई दी।
डॉक्टर्स का धन्यवाद किया
ठीक होने के बाद मनप्रीत कौर ने डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें यहां घर जैसा माहौल मिला। उनकी 11 माह की बच्ची जो कि इतने दिन तक एक ही कमरे में रहकर तंग हो गई थी, लेकिन यहां के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के व्यवहार और उनके सहयोग से हम सकुशल अपने घर जा रहे हैं। चंडीगढ़ में काेरोना के कुल केस 36 हैं। इनमें से दो को मिलाकर अब तक 11 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।