- देर रात कुएं से निकाले जा सके शव
दैनिक भास्कर
Apr 28, 2020, 11:13 PM IST
जोधपुर. जिले के पीपाड़ शहर के साथीन रोड स्थित बागडिया बेरा पर मंगलवार शाम एक कार कुएं में गिर गई। कार में सवार एक युवक व एक मासूम की मौत हो गई। घर के बाहर खड़ी कार में युवक व मासूम बैठे थे। इस दौरान गलती से कार स्टार्ट हो गई और वह बेकाबू होकर गहरे कुएं में जा गिरी। देर रात कार समेत दोनों के शव क्रेन से बाहर निकाले जा सके।
मौके पर मौजूद संपतराज सैनी ने बताया कि 17 वर्षीय खुशालराम पुत्र जगदीश माली व ढाई वर्षीय मासूम पृथ्वीराज पुत्र महेंद्र खड़ी कार में गाने सुन रहे थे। तभी चाबी पर हाथ जाने से गाड़ी चालू हो गई। रोकने के प्रयास में अनियंत्रित होकर घर से 40 फीट दूर खुले पड़े 180 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। कुएं में 15 फीट के आसपास पानी भरा था। कुएं में धमाके के साथ कार के गिरते ही घरवाले बाहर भागे। कार को नहीं देख वे कुएं की तरफ गए।
अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगरपालिका दमकल वाहन, दो क्रेन मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया। दो व्यक्तियों को नीचे उतारकर कार को क्रेन के तारों के सारे बांधा कर बाहर निकलने का प्रयास किया गया लेकिन रस्सी टूट जाने से कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। फिर पंप लगाकर को कुएं के पानी को तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश की गई। उसमें भी सफलता नहीं मिली। बाहर निकालने के सारे प्रयास विफल होने के पश्चात जोधपुर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। जिस पर टीम 9:30 बजे के आसपास पीपाड़ पहुंची व निकालने के प्रयास शुरू किए गए। रात सवा दस बजे टीम ने कार को बाहर निकाला और कार में फंसे मासूम व अन्य व्यक्ति को पीपाड़ अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।