- बालक की 8वीं रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से मिली थी राहत, अगली रिपोर्ट पॉजिटिव होने से वापस चिंताएं बढ़ीं
- जिले में अब तक 115 मरीज हुए निगेटिव, एक्टिव मरीज 3 हैं जयपुर में भर्ती, आरबीएम में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं
दैनिक भास्कर
May 13, 2020, 09:32 PM IST
भरतपुर. (आदर्श मधुकर)। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। हालांकि पॉजिटिव मरीजों का निगेटिव होना जारी है, लेकिन एक-एक करके पॉजिटिव मरीज निकलने से कोरोना अपने पैर जमाए है। भरतपुर जिले में बयाना के जिस बालक को लेकर चिकित्सा विभाग शुरू से ही चिंतित था, उसकी बुधवार को कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन में उसे जयपुर रैफर कर दिया।
भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती इस बालक की एक दिन पहले ही मंगलवार को 8वीं रिपोर्ट निगेटिव आने से कुछ राहत मिली थी। हालांकि उसको कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन फिर भी लगातार 28 दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आना गंभीर बात है। ऐसे में उसे आरबीएम अस्पताल से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है।
ऐसे चला रिपोर्ट का सिलसिला
यह बालक अप्रैल में कोरोना हॉट स्पॉट बने बयाना के कसाईबाड़ा का रहने वाला है। चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले 14 अप्रैल को इसका कोरोना सैंपल लिया था। 16 को इसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई तो इसे भर्ती कर लिया गया। फिर 21, 22, 28 और 30 अप्रैल को इसके सैंपल लिए गए और सभी रिपोर्ट पॉजिटव आती रहीं। फिर छह मई और आठ मई को सैंपल लिए गए। इसक सातवीं रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई और फिर आठ मई वाली रिपोर्ट निगेटिव आई। अंतिम सैंपल 10 मई को नौवां सैँपल लिया गया जो पॉजिटिव आया।
जिले की दो महिलाओं की जयपुर में हो चुकी है मौत
सीएमएचओ डा. कप्तान सिंह का कहना है कि जिले में 120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो महिलाओं की जयपुर मौत हो चुकी है, बाकी 118 मरीजों का उपचार होने पर 115 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव होने से रिकवर हो गए हैं, जिसमें दो मरीज बुधवार को रिकवर हुए हैं।
ये दोनों मरीज चैकोरा रूपवास का 32 वर्षीय और समाहाद रूपवास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति हैं, जो 11 मई को पॉजिटिव आए थे। अब 3 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जो जयपुर में हैं और वह भी जल्दी नेगेटिव होंगे। इसमें वह बालक भी शामिल है, जिसका 8वां सैंपल नेगेटिव और फिर 9वां पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को जयपुर रैफर किया गया है। इस प्रकार एक्टिव 3 मरीज हैं और तीनों ही जयपुर में भर्ती हैं, आरबीएम अस्पताल में बुधवार शाम को एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं रहा है।