- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- A Day Before The Lockdown, Corona Created A Quarrel In Rewa District, 82 Positive Cases Got Together
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में लॉकडाउन के एक दिन पहले कोरोना ने कोहराम मचा दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 82 पॉजिटिव केस मिले। जिलेभर में एक्टिव केसों 387 हो गए। प्रशासन द्वारा जनता को जागरूक करने का फंडा भी काम नहीं आ रहा।
बता दें, गुरुवार को जिले में 82 नए पॉजिटिव केस आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए। आधी अधूरी तैयारी में कोरोना से लड़ना अब प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। सालभर के भीतर जिले में 4817 कुल पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। वहीं, 4393 मरीजों को स्वस्थ्य हो चुके हैँ। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 37 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है।
पॉजिटिव केस बढ़ने से थमा टीकाकरण अभियान
जिले में बढ़ रहे पॉजिटिव केसों का असर अब टीकाकरण अभियान पर भी दिखने लगा है। जहां अभी तक रीवा जिले में 84 सेंटरों से 12 से 14 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य था। वह गुरुवार को 37 वैक्सीनेशन सेंटरों तक सिमट गया। अधिकारियों ने बताया, गुरुवार को महज 7 हजार ही वैक्सीन ही लगी हैं। शुक्रवार से कयास है कि टीकाकरण और कम होगा, बल्कि शहरी केन्द्रों में सिमटकर 2 से 4 हजार तक ही होगा।
राज्य सरकार ने कलेक्टर से छीना संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार
बता दें कि रीवा संभाग में बेकाबू हो रहे कोरोना के कारण राज्य सरकार ने रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी से संभाग कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार छीन लिया है। उनकी जगह 2006 बैच के आईएएस अनिल सुचारी अपर आयुक्त (राजस्व) रीवा संभाग को रीवा संभाग के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चुनाव न होते तो मिलता परमामेंट कमिश्नर
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे है। ऐसे में ज्यादातर आईएएस को ऑब्जर्वर बनाकर दूसरे राज्यों में भेजा गया है। ऐसे में प्रदेश के अंदर आईएएस की कमी है। इसीलिए 2 मई चुनाव के परिणाम के बाद लौटने पर नया परमामेंट कमिश्नर मिलेगा।